कुल पेज दृश्य

बुधवार, 29 सितंबर 2010

अनोखी ब्रा जो बन जाती है आपातकालीन सुरक्षा मास्क

                                        यह ब्रा किसी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में बहुत काम आ सकती है क्योंकि ऐसी सूरत में इसे फेसमास्क की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. सामान्य परिस्थितियों में इसे आम ब्रा की तरह इस्तेमाल में लिया जा सकता है परंतु जरूरत पड़ने पर यह दो फेस मास्क में बदली जा सकती है.
एलेना बोडनर के द्वारा डिजाइन की गई इस ब्रा को आईनोबल अवार्ड फोर इनवेशन का पुरस्कार मिला था. यह पुरस्कार उन खोजों को दिया जाता है जो सुनने में विचित्र लगे परंतु उनके कई लाभ हों.
बोडनर की डिजाइन की गई इस ब्रा ने पिछले वर्ष आईनोबल पुरस्कार जीतने के बाद काफी सुर्खियाँ बटोरी थी. परंतु तब वह परीक्षण के लिए ही बनाए गई थी. अब यह ब्रा बाजार में भी उपलब्ध हो गई है. इसे 29.95 डॉलर चुकाकर खरीदा जा सकता है. इस ब्रा को बनाने का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में तुरंत फेसमास्क उपलब्ध करवाना है. इस ब्रा की डिजाइन इस तरह से की गई है कि किसी भी अवांछित स्थिति में इसे दो भागों में बाँटा सकता है और इससे यह दो फेसमास्क में बदल जाती है. इसकी विशेष डिजाइन की वजह से यह मूहँ और नाक के ऊपर अच्छी तरह से चिपक जाती है.
ebbra2

अब पुरूषों के लिए भी इसी तरह की कोई अनोखी डिजाइन वाला परिधान या अधोवस्त्र तैयार किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें