कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 10 मई 2011

SAMAY DARPAN


शनिवार, २ अप्रैल २०११

dream fall

Mera sunder sapna tut gaya

"भगवान" का सपना फिर रह गया अधूरा

"भगवान" का सपना फिर रह गया अधूरा

मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शतकों का शतक बनाने से चूक गए। फाइनल में सभी क्रिकेट प्रशंसकों को सचिन से शतकों के महाशतक की उम्मीद थी लेकिन क्रिकेट विश्वकप केफाइनल मैच में वह 18 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज मलिंगा ने सचिन को 18 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
()()()()()
इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भी उनसे शतकों के महाशतक की उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह 85 के स्कोर पर आउट हो गए थे। गौरतलब है कि वानखेड़े स्टेडियम में पिच बनाने वाले क्यूरेटर ने कहा था कि अगर सचिन 30 मिनट तक क्रीज पर टिक जाते हैं तो वह शतक बना लेंगे। लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी भी सही साबित नहीं हो पाई।

Watch Live



Upcoming Cricket Matches

live cricket, live cricket streaming, watch live cricket, live cricket match, free cricket, watch live cricket, live cricket online, live cricket on internet
Watch Live Video of Cricket Matches Online. Watch Live Cricket Streaming of ICC Cricket World Cup 2011 (WC 2011)
Cricket Live Streaming - Watch Live Cricket on your PC
Cricket Links Live Cricket Free Streaming ICC Cricket World Cup
Don't miss one single game of the Subcontinent(Asia) World Cup and get Live World Cup Streaming from us. The action has started
world cup, live streaming, Cricket, Subcontinent(Asia), competition
Cricket Links Live Cricket Free Streaming ICC Cricket World Cup 2011 ODI Live and Highlights
Live Cricket Streaming Free | Star Cricket Live | ICC World Cup 2011
Watch Live Cricket Streaming TV Free Online
Live Cricket Streaming .: Watch Live ICC Cricket World Cup 2011

बृहस्पतिवार, ६ जनवरी २०११

भारत में माना जाता है कि प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है, अब यह बात साबित भी हो गई है। एक नए शोध के मुताबिक जो लोग जीवन के कठिन दौर में प्रार्थना का रास्ता चुनते हैं, वे अपनी भावनाओं और समस्याओं से आसानी से निपट सकते हैं।विस्कोंसिन मेडिसन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का दावा है कि अमेरिका में 75 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो बीमारी, दुख, सदमे और गुस्से के कारण पैदा होने वाले नकारात्मक भावों से बचने के लिए सप्ताह में एक बार प्रार्थना करते हैं।मुसीबत में प्रार्थना किस प्रकार मददगार हो सकती है इसका पता लगाने के लिए समाजशास्त्र से स्नातक शाने शार्प ने कठिन दौर से गुजर रहे लोगों का साक्षात्कार लिया।
शार्प ने अमेरिका में भौगोलिक, शैक्षणिक और जातीय आधार पर अलग-अलग लोगों का साक्षात्कार लिया। इसमें से अधिकांश लोग ईसाई पृष्ठभूमि से संबंधित थे।शार्प ने बताया कि सोशल फिजियोलॉजिकल क्वाटरली के अंक में गुस्से से उबल रहे लोगों ने बताया कि किस तरह प्रार्थना ने भावनाओं पर काबू पाने में उनकी मदद की। लोगों ने कहा कि उन्हें कोई सुनने वाला मिल गया शार्प ने कहा कि यदि वे दूसरे व्यक्ति को अपशब्द कहते तो इसका परिणाम हिंसा के रूप में सामने आता, लेकिन इसके बजाय उन्होंने प्रार्थना का सहारा लिया। प्रार्थना के दौरान लोग विश्वास करते हैं कि ईश्वर उन्हें देख रहा है और इससे अधिकांशत: सकारात्मक अनुभूति होती है।

मंगलवार, २१ सितम्बर २०१०

chhatisgarh jail

रायपुर । छत्तीसगढ में कैदियों की जेलों में बंद बनने के भोजन के लिए खर्च को कम करने के लिए अब नागरिक आपूर्ति निगम से अनाज लिया जाएगा | । सरकारी सूत्रों ने सोमवार यह जानकारी दी |
उन्होंने कहा कि जेलों में जेलों से छत्तीसगढ में चावल और गेहूं को अब राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जाएंगे । निगम द्वारा की जेलों में ए. पी. एल. की श्रेणी के चावल और गेहूं की आपूर्ति में होगा ।
अधिकारियों ने कहा कि नागरिक आपूर्ति खाद्य निगम को उठा रही बंदियों की जेलों में बंद खाद्य मद व्यय की 25 से 30 प्रतिशत तक कमी आयी है । निविदा प्रक्रिया पहले ही पूरी कर आदि का खुले बाजार से राशन खरीदा गया था ।
जेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बंदियों शक्तियाँ जेल विभाग द्वारा सुविधाओं शासन के मानव अधिकारों की दिशा में संरख्रणका उपबंध करता है । के अनुसार कैदियों के मानक भोजन, वस्त्र और आवास प्रदान करने के साथ ही ध्यान में रखा जा रहे हैं यह है कि भारतीय गुणवत्ता अच्छा है और उनकी खरीद में कम खर्च किया गया । इस दिशा में जेल विभाग को बनाए रखने और गुणवत्ता मानकों में रखते हुए बंदियों के प्रयोग में आने वाले अनाज, दालें, तेल मसालों आदि शामिल हैं । इस प्रकार की खरीद करने का प्रयास कर रहा है जो अच्छी गुणवत्ता के भोजन में कम दरों पर उपलब्ध कराया जा सके कैदी हैं ।
कुल 25 कर रहे हैं जो कि छत्तीसगढ में पांच जेल में केंद्रीय कारागार, 10 जिले और 10 sub-jail जेल में रखा गया । की क्षमता की जेलों में बंद इन चार हजार पांच सौ इन बंदियों की तरह है लेकिन अभी भी 12 हजार कैदियों को बंद कर रहे हैं । छत्तीसगढ राज्य भर में कैदियों के लिए प्रतिदिन लगभग 90 क्विंटल मात्रा में भोजन तैयार किया जाता है और उन्हें खाद्य निश्चित दी गई है ।