कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

मत चाहो उसे जिसे तुम पा न सको,

मत करो कोई वादा जिसे तुम निभा न सको,
मत चाहो उसे जिसे तुम पा न सको,
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता है,
इसका तो पहला शब्द ही अधूरा होता है.. !!

...............ISKA JAWAB...............

माना की प्यार का पहला अक्षर अधूरा है,
लेकिन 'प' को निकल दो तो यार रह जाता है
और आप जैसा यार हो
तो ज़िंदगी से भी प्यार हो जाता है
...............……..

यूं तो प्यार करने वाले तुम्हें कम न मिलेंगे,
मिल जाएंगे हम जैसे बहुत ,,, पर हम न मिलेंगे.

...........................

उन्हें भूलने की कोशिश की मैंने,
दिल ने कहा याद करते रहना...
वो हमारे दर्द की फरियाद सुने न सुने,
अपना तो फ़र्ज़ है उन्हें प्यार करते रहना...............
रात गुमनाम होती है दिन किसी के नाम होता है !!
हम ज़िंदगी कुछ इस तरह जीते हैं ह्रर लम्हा दोस्तों के नाम होता है
उधर मची थी चीख-पुकार,
इधर केन्द्रीय मंत्री का 'कैटवॉक शो'

नई दिल्‍ली. ये हैं केंद्रीय मंत्री और रांची के सांसद सुबोधकांत सहाय। कल मुंबई में धमाकों से मासूम मारे जा रहे थे और इसकी सूचना इन तक पहुंच चुकी थी, इसके बावजूद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार प्रधान की सुपुत्री के डिजाइन किये कपड़ों (?) के फैशन शो में शामिल हुए।इस अर्द्धनग्न पार्टी में कौन-कौन शामिल था, ये गौर करने लायक है- भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव आरती मेहरा, भाजपा राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी, पूर्व नागरिक उड्यन मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी की पत्नी नीलम प्रताप रूढ़ी, मशहूर कलाकार सुरेश ओबेराय, निर्देशक मधुर भंडारकर, मुगदा गोडसे, अनुष्का शर्मा और भी कई लोग। इनसे जब एक पत्रकार ने पूछा कि आज मुंबई में हमला हुआ है और आप लोग कैटवाक देख रहे हैं, तो इनमें से ज्यादा का जवाब था, जिंदगी जिंदादिली का नाम है, हंस के जिये जा...