कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 24 मई 2011

विश्वविद्यालय प्रशासन की करतूत !!


रायपुर.स्टिंग के दरमियान डीबी स्टार टीम फल व्यवसायी बनकर इंदिरा गांधी केंद्रीय कृषि वि.वि. स्थित आम के बगीचे में पहुंची। यहां खुद को ठेकेदार का पार्टनर बताने वाले पप्पू नामक शख्स ने थोक सौदे के दरमियान खुलासा किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्राकृतिक रूप से या फिर ग्रीन पेपर से आम पकाने के लिए अनुबंध किया है।

फिर बोला- एक तो यह प्रक्रिया बहुत महंगी है, ऊपर से 15 दिन का समय लग जाता है। अब भला इतना इंतजार कौन करे, इसलिए रसायन से जल्दी-जल्दी पकाकर बाजार में आम पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद उसने बताया कि यहां 650 आम के पेड़ हैं, जिनके फलों की बिक्री के लिए इस साल पांच फर्मे आईं थीं।

इनमें से तेलीबांधा स्थित जय भोले फल वालों को 30 हजार रुपए में ठेका मिला।
उधर जनता के स्वास्थ्य से हो रहे इस खिलवाड़ को लेकर टीम ने कुलसचिव एस.आर. रात्रे से सीधी बात की तो वे बोले- मैं तो प्रशासनिक अधिकारी हूं, आम पकाने की विधि के बारे में नहीं जानता, संबंधित अधिकारियों से पूछें।

तो वहीं उद्यानिकी प्रक्षेत्र प्रबंधक वैज्ञानिक जी.एल. शर्मा का कहना है कि दो दिन की छुट्टी पड़ गई इसलिए देख नहीं पाया, अगर ठेकेदार ऐसा कर रहा है तो तत्काल रोक लगाई जाएगी, क्योंकि नियम में तो ऐसा नहीं है। उधर ठेकेदार विजय छाबड़ा अभी भी कह रहे हैं किआम तो कागजों में लपेटकर ही पका रहे हैं, कार्बाइड से नहीं।

> स्टिंग के दरमियान ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि आम पकाने के लिए किस तरह कार्बाइड का इस्तेमाल किया जा रहा है।

> पहले इस तरह कागज में कार्बाइड निकालते हैं और उसकी पुड़िया तैयार की जाती हैं।

> फिर इन्हें टोकरी में फलों के बीच रख दिया जाता है और तीन दिन में आम पक जाते हैं।

कैसे पहचानें कैमिकल से पके आम

> कैल्शियम कार्बाइड से पके आम पानी में डालने पर तैरने लगते हैं।

>इससे पकाए फल की बाहरी सतह चिकनी न होकर र्झीदार होती हैं।

क्या हैं दुष्प्रभाव

> कैल्शियम कार्बाइड पानी के साथ क्रिया कर एसिटिलीन गैस उत्सर्जित करता है। यह मानव तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है जिससे ऊतकों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

> सिर दर्द, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा, याददाश्त में कमी के साथ भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है।

> आंखों, त्वचा, मुंह, नाक, गला और फेफड़े में जलन, कफ बनना आदि।
22 मई को दोपहर 12.30 बजे स्टिंग के दौरान टीम वि.वि. परिसर स्थित आम बगीचे पहुंची। यहां पप्पू नामक शख्स मिला, जिसने खुद को ठेकेदार का पार्टनर बताया। उससे हुई रिकॉर्डेड बातचीत के अंश..

अब कौन पेड़ों में उनके पकने का इंतजार करता रहेगा

पप्पू, खुद को ठेकेदार का पार्टनर बताने वाला

?आम चाहिए.. मिल जाएंगे क्या?

—कौन सा चाहिए, सब मिल जाएगा। पका-कच्च दोनो हैं बताओ कितना चाहिए..

?पहले रेट बताओ, सही पड़ेगा तब न लेंगे?

—लंगड़ा थोक में 25 रुपए किलो मिलेगा और पकाकर चाहिए तो 5 रुपए एक्सट्रा लगेगा।

?किस चीज से पकाते हो?

—कार्बाइड से पकाते हैं, पूरे हिंदुस्तान में तो ऐसे ही पकाया जाता है, अब कौन उनके पेड़ों में पकने का इंतजार करता रहेगा। साहब लोग बोलते हैं आम की हालत ठीक नहीं है, ग्रीन पेपर से पकाओ। अगर इससे पकाएंगे तो 15 दिन इंतजार करना पड़ेगा और वह महंगा भी तो है।

?लेकिन कार्बाइड से पकाने में नुकसान भी तो है, लोगों की शिकायतें आती होंगी, फिर उन्हें क्या जवाब देते हो?

—अब आपके यहां तो स्टैंडर्ड लोग रहते हैं, हम तो चिल्लर में बेचते हैं, जिसमें फायदा है। 30 हजार में ठेका हुआ है और 25 हजार खर्च होते हैं।

?25 हजार किसमें खर्च हो जाता है?

—ढाई सौ रुपए के भाव से तोड़ने वाले को दिया जाता है, चार लोग लगाए गए हैं। इसके अलावा यहां तीन महीने तक रहना, खाना पकाना खर्च तो होता है न।

मैं प्रशासनिक अधिकारी हूं, मुझसे न पूछें

मुझे नहीं पता कि किस विधि से पकाना चाहिए किससे नहीं.. इस बारे में मुझसे न पूछें। वह तो उद्यानिकी और डीन के कार्यक्षेत्र का मामला है, ठेका देने से लेकर तमाम जवाबदारियां उन्हीं की हैं। मैं प्रशासनिक अधिकारी हूं और इस साल आम बगीचे भी नहीं गया।

एस.आर. रात्रे, कुलसचिव, इंदिरा गांधी केंद्रीय कृषि वि.वि., रायपुर

मैं अभी इस पर रोक लगवाता हूं

उन्हें नैचुरल रूप से या फिर इथिरल से ही पकाने के लिए कहा गया है। कार्बाइड तो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अगर ऐसा है तो तत्काल ठेकेदार को बुलवाकर इस पर रोक लगाई जाएगी।

जी.एल. शर्मा, वैज्ञानिक, उद्यानिकी प्रक्षेत्र प्रबंधक, इंदिरा गांधी केंद्रीय कृषि वि.वि., रायपुर

‘आम’ की सेहत हो रही खराब लेकिन देखे कौन.

डीबी स्टार टीम जब सोमवार को दोबारा इंदिरा गांधी कृषि वि.वि. पहुंची तो यहां के एक कमरे में कैल्शियम कार्बाइड को कागज में लपेटकर आम की टोकरी में रखा जा रहा था। इस रसायन की वजह से यहां काफी गर्मी हो रही थी।

हद तो यह है कि ठेका शर्तो के विरुद्ध जिस जगह ये प्रक्रिया चल रही थी, उद्यानिकी प्रक्षेत्र प्रबंधक कार्यालय इसके ठीक ऊपर स्थित है। मौके पर ही टीम ने इसकी जानकारी प्रबंधक जी.एल. शर्मा को दी तो वह पहले कहने लगे कि इसकी जवाबदारी तो ठेकेदार की है, हमारा काम केवल ठेका देना था।

जब उन्हें वि.वि. द्वारा तय किए गए नियमों का हवाला किया गया तो बोले- मैं इसे तत्काल रुकवाता हूं, यह तो जनता के स्वास्थ्य के लिए घातक है।

मुनाफे के लिए करते हैं समझौता

टीम की पड़ताल में सामने आया है कि पेड़ पर आम पकने में 15 दिन से महीने भर का समय लगता है। ऐसे में ठेकेदार लंबा इंतजार करने के बजाय आम तुड़वाकर फिर उन्हें पकाते हैं। इसकी तीन विधियां हैं जिनमें आम को ज्यादा से ज्यादा गर्मी देनी होती है।

अखबारी कागज में लपेटने के बाद आम 20-25 दिन में, ग्रीन पेपर में 12-15 दिन में और कार्बाइड के इस्तेमाल से महज 3-4 दिन में पककर तैयार हो जाता है। अधिकतर दुकानदार तीसरी विधि यानी कार्बाइड से पकाना ही बेहतर समझते हैं, जिसमें समय बचता है और मुनाफा भी होता है। आम को कार्बाइड से पकाकर 30 रु. प्रति किलो के हिसाब से थोक में बेचते हैं तो फुटकर में वही 40-45 रुपए तक में जाता है।.

सीधी बात: साबित करना मुश्किल होता है
डॉ. एस.एस. तोमर, पब्लिक एनालिस्ट, राज्य खाद्य एवं औषधि विभाग

?शहर में फलों को कार्बाइड से पकाया जा रहा है?

—पिछले साल नगर निगम के साथ मिलकर विभाग ने कार्रवाई की थी, लेकिन परीक्षण में साबित नहीं कर पाते हैं। जैसे ही सैंपल लेते हैं और टेस्टिंग के लिए भेजते हैं, कार्बाइड गैस उड़ जाती है।

?अगर साबित नहीं कर पाते तो क्या कार्रवाई नहीं होगी?

—अभी सूचना नहीं मिली है, आपके पास जानकारी है तो हमें दे। नियंत्रक साहब से पूछना पड़ेगा, अनुमति मिलते ही कार्रवाई होगी।

?तो क्या केवल निगम कार्रवाई के लिए जिम्मेदार है?

—मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं। लाइसेंस वही जारी करता है इसलिए कार्रवाई का अधिकार भी उन्हीं का है। आपके पास सूचना है तो उसे गुप्त रखिए जल्द इंस्पेक्टरों की मदद से कार्रवाई की जाएगी।

सीधी बात: गलती है, तत्काल रुकवाता हूं
जी.एल. शर्मा, वैज्ञानिक उद्यानिकी प्रक्षेत्र प्रबंधक, इंदिरा गांधी केंद्रीय कृषि वि.वि., रायपुर

?विश्वविद्यालय के बगीचे में ठेकेदार द्वारा आम किस विधि से पकाए जा रहे हैं?

—इथिरल से पकाया जाना है। नियम तो यही कहता है, फिर ठेकेदार की मर्जी क्योंकि हमने तो ठेका दे दिया है। वह बाहर क्या कर रहा है नहीं बता सकते।

?बाहर नहीं आपके परिसर में ही आम कार्बाइड से पकाए जा रहे हैं, जानकारी नहीं है क्या?

—ऐसा नहीं हो सकता, कार्बाइड से नहीं पका सकते यह तो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, मैं तत्काल ठेकेदार से पूछता हूं ?
-यह तो आपके दफ्तर के नीचे ही चल रहा है?

—मैं छुट्टी पर था इसलिए नहीं देख पाया, आपने बताया है तो इस पर रोक लगवाई जाएगी। आप इसे न छापें क्योंकि वि.वि. का नाम खराब होता है। अगली बार से ऐसा नहीं होगा।, आप चाहें तो फिर कभी आकर देख सकते हैं।








 

मंगलवार, 17 मई 2011

पर्दाफाश

रायपुर.प्रदेश की राजधानी रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में छह डकैतियां डालने वाले गिरोह का रायपुर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने गिरोह के सरगना सुबोधकांत सिंह समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी बिहार के रहने वाले हैं। गिरोह ने मुंबई और कोलकाता समेत देशभर में 20 बैंक डकैतियों को अंजाम दिया है। रायपुर की तीन डकैतियों में शामिल गिरोह के तीन सदस्य अब भी फरार हैं। गिरोह चेन्नई की ज्वेलरी शॉप से पांच करोड़ रुपए के जेवरात लूटने की तैयारी में था।एसएसपी दिपांशु काबरा ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि बिहार के नालंदा जिले के चिश्तीपुर का रहने वाला सुबोध गैंग का लीडर है। उसके साथ पुलिस ने धरमवीर कुमार (33) और मिथलेश उर्फ बल्ली यादव (30) को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने दिसंबर 2009 से अप्रैल 2010 के बीच शहर के सुंदरनगर स्थित सेंट्रल बैंक, पंडरी और उरला की स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखाओं में डकैतियां डाली थीं। आरोपी करीब 33 लाख रुपए लूटकर भाग गए थे। इसके कुछ महीने बाद रायगढ़ बैंक में धावा बोलकर गिरोह ने 76 लाख रुपए लूटे। अगले महीने कोरबा में भी डकैती की कोशिश के दौरान गोलीबारी में गैंग का एक सदस्य मारा गया। 15 दिन पहले मुंबई डकैती कांड में सुबोध गैंग का एक सदस्य छोटू खान पकड़ा गया। उससे पूछताछ में बाकी आरोपियों का पता चला। एडिशनल एसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह ने टीआई आरके साहू की एक टीम को तत्काल बिहार रवाना किया। छोटू की निशानदेही पर नालंदा और पटना जिले में दबिश दी गई। वहां पड़ताल में तीनों आरोपी अपने घरों से दबोचे गए। ज्वेलरी शॉप लूटने के लिए की रेकीसुबोध सिंह के गिरोह ने इसी महीने चेन्नई में एक बड़ी ज्वेलरी शॉप लूटने की प्लानिंग कर रखी थी। गैंग का प्रमुख सदस्य मिथलेश हाल ही में चेन्नई में जाकर ज्वेलरी दुकान की रेकी कर चुका था। इस वारदात में उनको पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का माल मिलने की उम्मीद थी। गैंग ने वारदात की तैयारियों के लिए एक मकान भी खरीदा। मिथलेश ने योजना के हिसाब से दुकान का शटर और तिजोरी काटने के लिए गैस कटर तक खरीद लिया था। यह गिरोह की आखिरी वारदात होती। सुबोध और बाकी साथियों ने तय किया था कि वारदात के बाद मिली रकम को बांटकर सारे सदस्य दूसरे धंधों में चले जाएंगे।

लगी लगाई नौकरी के छूट जाने से किस्मत के दरवाजे भी खुल सकते हैं


चानक बोदूराम की लगी लगाई नौकरी छूट गई। वह बड़े भाई की जगह नौकरी लगा था। हालाँकि तब उस का बड़ा भाई जीवित था पर अस्वस्थ हो गया था। अस्वस्थता के बावजूद वह नौकरी करता रहा। वह पूरी ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य करता। मालिकान उस की कर्तव्य परायणता से प्रभावित थे, इतने कि एक बार तो मालिकान में से कुछ उसे जनरल मैनेजर बनाने का प्रस्ताव कर बैठे थे। वह तो उसी ने मना कर उन्हें संकट से उबार लिया था। लेकिन फिर घर वाले बहुत नाराज भी हुए, कि आखिर जनरल मैनेजर बनने का प्रस्ताव उसने क्यों ठुकरा दिया? बाद में वह खुद भी मानने लगा कि उस ने ऐसा कर के ऐतिहासिक गलती की थी। फिर एक दिन ऐसा आया कि उस की अस्वस्थता बढ़ने लगी। उसे कर्तव्य पूरा करने में परेशानी होने लगी। आखिर उस ने इस्तीफा दे दिया। उस ने पूरे तेईस साल तक कर्तव्य निभाया था। मालिकान ने उस की सेवाओं का कर्ज चुकाने को उस के भाई बोदूराम को उस की जगह नौकरी दे दी।

बोदूराम अपने भाई से कम हुनरमंद नहीं था। कुछ अधिक ही था। उस ने भाई वाला काम संभाल लिया। उस से बेहतर करने लगा। सब लोग उस की तारीफ भी करते। लेकिन उस का ध्यान केवल काम की और ही लगा रहता। वह किसी की न सुनता। धीरे-धीरे कंपनी के दूसरे अधिकारी, कर्मचारी नाराज रहने लगे। उस की शिकायत करने लगे। कोई भी काम खराब होता झट से उस के मत्थे थोप दिया जाता। वह समझ ही नहीं पाता कि आखिर उस से ऐसा क्या हुआ है जिस से हर बुरी चीज उस के मत्थे थोप दी जाती है। वह अपने खिलाफ आरोपों का जोरदार खंडन करता। अपने किए कामों की सूची गिना देता। उस का ध्यान इस और गया ही नहीं कि कंपनी में उस के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। उस ने उस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। लोग उस से अधिक से अधिक नाराज होने लगे। शिकायतें बढ़ने लगीं। वह इसी दंभ में फूला रहा कि जब वह सब कुछ ईमानदारी से कर रहा है तो उसे आँच पहुँचाने वाला कौन है?

खिर उस की शिकायतें इतनी हो गई कि पूरी कंपनी में खबर फैल गई कि इस बोर्ड मीटिंग के बाद उस का पत्ता साफ हो जाएगा। वह फिर भी कहता रहा कि उस का कुछ न बिगड़ेगा। लेकिन बोर्ड मीटिंग हुई, ऐसा नहीं था कि उस के समर्थन में लोग नहीं थे। लेकिन समर्थन का स्वर कमजोर पड़ गया और उसे निकाल दिया गया। उस ने भी मान लिया कि उसे निकाल दिया गया है, वह घर आ बैठा। अभी उस के घर पर मिलने वालों का ताँता लगा हुआ है, लोग उस के पास ऐसे आ रहे हैं जैसे किसी के घर स्यापा करने जाते हों। जो आता है वही अफसोस जताता है। कहता है गलती तो तुमने कुछ भी न की थी, बस षड़यंत्र का शिकार हो गए। उस की समझ में यह नहीं आ रहा है कि वह लोगों को क्या कहे?

ज सुबह उस के यहाँ एक आदमी आया और कहने लगा -तुम्हारी किस्मत सही थी जो तुम्हें नौकरी से निकाल दिया गया। एक तुम्हीं थे जो कंपनी को बरबाद होने से रोक रहे थे। कंपनी अब लाभ का सौदा नहीं रही है। मरी हुई लाश से पेट भरने वाले गिद्ध मंडराने लगे थे। तुम उन के मार्ग की रुकावट थे। तुम्हें निकाल दिया गया। अब मार्ग में कोई बाधा नहीं है। गिद्ध अपना पेट भर सकते हैं। तुम काबिल आदमी हो। यही एक काम नहीं है जिसे तुम कर सकते हो। तुम चाहो तो अपना काम खुद का काम कर सकते हो। अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर सकते हो। पहले तुम्हारे भाई भी यही कहता था कि वह जरूर अपनी कंपनी खड़ी कर लेगा। लेकिन उस ने अपना जीवन कंपनी की सेवा में गुजार दिया। तुम्हें भी न निकाला जाता तो तुम भी यही करते। अब तुम्हें मौका मिला है तो आज से ही अपना काम शुरू कर दो। ऐसे बहुत उदाहरण हैं जिन्हें नौकरी से निकाला गया और वे अपना खुद का काम आरंभ कर के बहुत बड़ी हस्ती बन गए। जो नौकरी में रह गए वे पूरी जिन्दगी मालिकों की सेवा करते रहे, सेवक ही बने रहे। तुम चाहो तो खुद मालिक बन सकते हो। लगी लगाई नौकरी के छूट जाने से किस्मत के दरवाजे खुलने का अवसर सामने होता है।
बोदूराम को मिलने आया आदमी चला गया। लेकिन बोदूराम को विचलित कर गया। बोदूराम सोच रहा है क्या करे? वापस कहीं नौकरी पाने का यत्न करे या खुद का काम आरंभ करे।

बुधवार, 11 मई 2011

मौत की छलांग

दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत से लगाई मौत की छलांग


| Email Comment
दुबई. विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की 147वीं मंजिल से कूद कर एक एशियाई व्यक्ति ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। इस इमारत से कूद कर जान देने की यह पहली घटना है। इस इमारत का उद्घाटन पिछले साल जनवरी में हुआ था।

गल्फ न्यूज के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि करीब 30 साल के एशियाई व्यक्ति ने 147वीं मंजिल से छलांग लगाई और वह 108वीं मंजिल पर आकर अटक गया। पुलिस सूत्रों के हवाले से अखबार ने बताया है कि इस व्यक्ति ने कंपनी में हुए झगड़े के बाद यह कदम उठाया।

मंगलवार, 10 मई 2011

SAMAY DARPAN


शनिवार, २ अप्रैल २०११

dream fall

Mera sunder sapna tut gaya

"भगवान" का सपना फिर रह गया अधूरा

"भगवान" का सपना फिर रह गया अधूरा

मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शतकों का शतक बनाने से चूक गए। फाइनल में सभी क्रिकेट प्रशंसकों को सचिन से शतकों के महाशतक की उम्मीद थी लेकिन क्रिकेट विश्वकप केफाइनल मैच में वह 18 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज मलिंगा ने सचिन को 18 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
()()()()()
इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भी उनसे शतकों के महाशतक की उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह 85 के स्कोर पर आउट हो गए थे। गौरतलब है कि वानखेड़े स्टेडियम में पिच बनाने वाले क्यूरेटर ने कहा था कि अगर सचिन 30 मिनट तक क्रीज पर टिक जाते हैं तो वह शतक बना लेंगे। लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी भी सही साबित नहीं हो पाई।

Watch Live



Upcoming Cricket Matches

live cricket, live cricket streaming, watch live cricket, live cricket match, free cricket, watch live cricket, live cricket online, live cricket on internet
Watch Live Video of Cricket Matches Online. Watch Live Cricket Streaming of ICC Cricket World Cup 2011 (WC 2011)
Cricket Live Streaming - Watch Live Cricket on your PC
Cricket Links Live Cricket Free Streaming ICC Cricket World Cup
Don't miss one single game of the Subcontinent(Asia) World Cup and get Live World Cup Streaming from us. The action has started
world cup, live streaming, Cricket, Subcontinent(Asia), competition
Cricket Links Live Cricket Free Streaming ICC Cricket World Cup 2011 ODI Live and Highlights
Live Cricket Streaming Free | Star Cricket Live | ICC World Cup 2011
Watch Live Cricket Streaming TV Free Online
Live Cricket Streaming .: Watch Live ICC Cricket World Cup 2011

बृहस्पतिवार, ६ जनवरी २०११

भारत में माना जाता है कि प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है, अब यह बात साबित भी हो गई है। एक नए शोध के मुताबिक जो लोग जीवन के कठिन दौर में प्रार्थना का रास्ता चुनते हैं, वे अपनी भावनाओं और समस्याओं से आसानी से निपट सकते हैं।विस्कोंसिन मेडिसन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का दावा है कि अमेरिका में 75 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो बीमारी, दुख, सदमे और गुस्से के कारण पैदा होने वाले नकारात्मक भावों से बचने के लिए सप्ताह में एक बार प्रार्थना करते हैं।मुसीबत में प्रार्थना किस प्रकार मददगार हो सकती है इसका पता लगाने के लिए समाजशास्त्र से स्नातक शाने शार्प ने कठिन दौर से गुजर रहे लोगों का साक्षात्कार लिया।
शार्प ने अमेरिका में भौगोलिक, शैक्षणिक और जातीय आधार पर अलग-अलग लोगों का साक्षात्कार लिया। इसमें से अधिकांश लोग ईसाई पृष्ठभूमि से संबंधित थे।शार्प ने बताया कि सोशल फिजियोलॉजिकल क्वाटरली के अंक में गुस्से से उबल रहे लोगों ने बताया कि किस तरह प्रार्थना ने भावनाओं पर काबू पाने में उनकी मदद की। लोगों ने कहा कि उन्हें कोई सुनने वाला मिल गया शार्प ने कहा कि यदि वे दूसरे व्यक्ति को अपशब्द कहते तो इसका परिणाम हिंसा के रूप में सामने आता, लेकिन इसके बजाय उन्होंने प्रार्थना का सहारा लिया। प्रार्थना के दौरान लोग विश्वास करते हैं कि ईश्वर उन्हें देख रहा है और इससे अधिकांशत: सकारात्मक अनुभूति होती है।

मंगलवार, २१ सितम्बर २०१०

chhatisgarh jail

रायपुर । छत्तीसगढ में कैदियों की जेलों में बंद बनने के भोजन के लिए खर्च को कम करने के लिए अब नागरिक आपूर्ति निगम से अनाज लिया जाएगा | । सरकारी सूत्रों ने सोमवार यह जानकारी दी |
उन्होंने कहा कि जेलों में जेलों से छत्तीसगढ में चावल और गेहूं को अब राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जाएंगे । निगम द्वारा की जेलों में ए. पी. एल. की श्रेणी के चावल और गेहूं की आपूर्ति में होगा ।
अधिकारियों ने कहा कि नागरिक आपूर्ति खाद्य निगम को उठा रही बंदियों की जेलों में बंद खाद्य मद व्यय की 25 से 30 प्रतिशत तक कमी आयी है । निविदा प्रक्रिया पहले ही पूरी कर आदि का खुले बाजार से राशन खरीदा गया था ।
जेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बंदियों शक्तियाँ जेल विभाग द्वारा सुविधाओं शासन के मानव अधिकारों की दिशा में संरख्रणका उपबंध करता है । के अनुसार कैदियों के मानक भोजन, वस्त्र और आवास प्रदान करने के साथ ही ध्यान में रखा जा रहे हैं यह है कि भारतीय गुणवत्ता अच्छा है और उनकी खरीद में कम खर्च किया गया । इस दिशा में जेल विभाग को बनाए रखने और गुणवत्ता मानकों में रखते हुए बंदियों के प्रयोग में आने वाले अनाज, दालें, तेल मसालों आदि शामिल हैं । इस प्रकार की खरीद करने का प्रयास कर रहा है जो अच्छी गुणवत्ता के भोजन में कम दरों पर उपलब्ध कराया जा सके कैदी हैं ।
कुल 25 कर रहे हैं जो कि छत्तीसगढ में पांच जेल में केंद्रीय कारागार, 10 जिले और 10 sub-jail जेल में रखा गया । की क्षमता की जेलों में बंद इन चार हजार पांच सौ इन बंदियों की तरह है लेकिन अभी भी 12 हजार कैदियों को बंद कर रहे हैं । छत्तीसगढ राज्य भर में कैदियों के लिए प्रतिदिन लगभग 90 क्विंटल मात्रा में भोजन तैयार किया जाता है और उन्हें खाद्य निश्चित दी गई है ।

शुक्रवार, 6 मई 2011

जय hind

युवाओं से आवाहन

उनका कर्ज चुकाने को,
अपना फर्ज निभाने को।
नया ख़ून तैयार खड़ा है,
राजनीति मेँ आने को॥

जागी अब तरुणाई है,
देश ने ली अंगडाई है।
नई उमर की नई फसल,
अब राजनीति मेँ आई है॥

जण गण मन अधिनायक,
जो है भाग्य विधाता।
लोकतंत्र के सिंहासन का,
असली मालिक मतदाता॥

किसी वाद पर दो मत ध्यान,
राष्ट्रहित मेँ दो मतदान॥
-------------------------------

एक सवाल

यहाँ पर राम बसता है,यहाँ रहमान बसता है
यहाँ हर ज़ात का,हर कौम का इन्सान बसता है
जो हिंदी बोलते है बस वही हिन्दू नहीं होते
वही हिन्दू हैं जिनके दिल में हिंदुस्तान बसता है
---------
सच्चा प्रेम दुर्लभ है, सच्ची मित्रता और भी दुर्लभ है। अहंकार छोडे बिना सच्चा प्रेम नही किया जा सकता।बिना अनुभव के कोरा शाब्दिक ज्ञान अंधा है।अहंकार छोडे बिना सच्चा प्रेम नही किया जा सकता...और...जिस प्रेम में अहंकार हो वो सच्चा प्रेम नहीं होता।
---------


रायपुर मदनवाड़ा के नक्सली हमले में जान गंवाने वाले शहीद एसपी वीके चौबे की पत्नी श्रीमती रंजना चौबे ने नक्सलियों से कुछ सवाल कर उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने नक्सलियों से पहला पूछा है कि क्या आप वास्तव में मानव अधिकारों के हितैषी हैं? उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को खून की हर बूंद का जवाब देना होगा। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि नक्सली हमलों से पुलिस वाले मारे नहीं गए बल्कि अमर हो गए हैं। इस शहादत से एक अमन व तरक्की पसंद समाज के निर्माण का रास्ता खुलता है।
श्रीमती चौबे ने पूछा है- अपने अधिकार पाने के लिए अराजक और बर्बर तरीके इस्तेमाल करने का हक आपको किसने दिया? आपके तरीके क्या आपको एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज में रहने की इजाजत देते हैं? उन्होंने पूछा है कि नक्सलियों को सबसे पहले यह बताना होगा कि वे किसके लिए लड़ रहे हैं। अगर वे जनता के लिए लड़ रहे हैं तो अपने घोषणापत्र के साथ लोगों के बीच क्यों नहीं जाते?

उन्होंने नक्सलियों को याद दिलाया है कि वे आए दिन स्कूलों, अस्पतालों और दूसरे सरकारी भवनों को विस्फोट से उड़ा रहे हैं। ऐसा करके वे क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं। किसी भी विकसित समाज की पहचान उसमें उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं से होती है। इन सुविधाओं से जनता को वंचित करने वाले कैसे जनता के हितैषी हो सकते हैं? श्रीमती चौबे ने कहा है कि पुलिस की कोई अलग बिरादरी नहीं होती। पुलिस वाले जनता के बीच से आते हैं।

उन्हें मारकर नक्सली खुद को कैसे जनता के हितैषी कह सकते हैं? श्रीमती चौबे ने नक्सलियों से कहा है- आप इस गलतफहमी में मत रहिए कि आपने उन वीरों को मारा है। आपने तो उन्हें अमर कर दिया। उनकी शहादत तो ऐसे जीवन का आरंभ है जिसमें न कोई भय होगा न आप जैसे कायरों का अस्तित्व। यह ऐसे समाज की शुरुआत है जो अमन व तरक्की पसंद नागरिकों का सभ्य समाज होगा। जनता के बीच से आने वाले पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले नक्सली खुद को जनहितैषी कैसे कह सकते हैं?

अपनों का खून बहाकर कैसी क्रांति?

श्रीमती रंजना चौबे ने नक्सलियों से पूछा है कि वे खून क्यों बहा रहे हैं? उन्होंने कहा है कि अगर नक्सलियों द्वारा बहाए गए खून से समाज का अंशमात्र भी भला होता है तो उनके सभी खून माफ हो सकते हैं लेकिन नक्सली जैसे कायर लोग खून की कीमत नहीं जानते। उन्होंने कटाक्ष कर कहा है कि यदि नक्सली खून की कीमत जानते तो देश की सीमा पर जाकर खून बहाते ,अपने लोगों का खून बहाने वाले किस क्रांति की बात करते हैं ?

क्या ये नक्सली आम आदमी को मारके क्रांति लाना चाहते है ...?
या एसे नक्सली को कुत्ते की तरह मारे जाये ....?
अरे नक्सली सालो थू है तुम्हरी जिन्दगी पर ....!
दोस्तों आपकी क्या राये है नक्सली के प्रति ........?


krisna

यदि ऐसे हमारे जीवन के सारथि हो तो जीवन सुन्दर हो !

लादेन को दफनाने की जगह का नाम किया

'शहीद' सागर

ओसामा बिन लादेन को उत्तरी अरब सागर में जिस स्थान पर दफनाया गया है, उसे कट्टरपंथियों ने ‘शहीद सागर’ नाम दे दिया है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के मुस्लिम धर्मगुरु अब्दल हकीम मुराद ने कहा कि अमेरिका की सुपुर्द-ए-आब (समुद्र में दफनाने) की नीति से वह खुद ही विवादों में फंस गया है।

रेडियो 4 के एक कार्यक्रम में मुराद ने कहा कि स्मारक बनने से बचाने के लिए लादेन को समुद्र में दफनाया गया, लेकिन अब कट्टरपंथियों ने उसे ही शहीद सागर नाम दे दिया है। अमेरिका उन्हें नहीं रोक सकता। दूसरी ओर, जमात-ए-इस्लामी से जुड़े वकीलों ने गुरुवार को पेशावर उच्च न्यायालय में अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के लिए ‘नमाज-ए-जनाजा’ पढ़ा।

‘इस्लामिक लॉयर्स मूवमेंट’ ने उच्च न्यायालय की लॉन में गुलाम नबी की अगुवाई में ‘गायबाना नमाज-ए-जनाजा’ पढ़ा। जमात-ए-इस्लामी से जुड़े करीब 120 वकीलों ने इसमें भाग लिया। इस दौरान वकीलों ने ‘अमेरिका के लिए मौत’ और ‘ओसामा जिंदाबाद’ जैसे नारे भी लगाए। नमाज-ए-जनाजा के बाद लादेन के लिए फातेहा भी पढ़ा गया।


ये है मेरा भारत..................
आखिर इनका स्वाभिमान कहां पर मर गया !

अपने बच्‍चों को आतंकी नहीं बनाना चाहता था


दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन अपने बच्‍चों को आतंकवादी नहीं बनाना चाहता था। यह पढ़कर आपको हैरत होगी कि लादेन अपने बच्‍चों को किसी अच्‍छे स्‍कूल में तालीम दिलवाना चाहता था। उसे जीवन भर इस बात का मलाल रहा कि उसकी वजह से उसके बच्‍चों का भविष्‍य अंधकार में डूब गया। यह बातें हम नहीं कह रहे हैं। यह खुद ओसामा ने अपनी वसीयत में लिखा है।क्‍वैत के एक अखबार अल अल्‍माह ने अपने पास अबू अब्‍दुल्‍ला ओसामा बिन लादेन की वसीयत होने का दावा किया है। अखबार का दावा है कि चार पन्‍नों की इस वसीयत में लादेन ने अपने परिवार का जिक्र किया है। यह वसीयत ओसामा ने 14 दिसंबर 2001 को लिखी थी इस पर बाकायदा लादेन के हस्‍ताक्षर भी हैं। वसीयत के मुताबिक लादेन नहीं चाहता था कि उसके बच्‍चे आतंकवादी बने। वो यह भी नहीं चाहता था कि उसकी मौत के बाद उसकी पत्नियां दूसरी शादी करें। वो एक कट्टर मुसलमान था और ईश्‍वर को मानता था।

अब हजारों ओसामा पैदा होंगे....

पाकिस्तान में बिन लादेन की मौत का तीखा विरोध हो रहा है वरिष्ठ नेता हफीज फजल बारेच ने कहा कि अमेरिका के हाथों बिन लादेन की मौत के बाद हजारों बिन लादेन पैदा होंगे. उन्होंने कहा, "एक ओसामा शहीद हो गया है. अब हजारों ओसामा पैदा होंगे क्योंकि उसने मुसलमान विरोधी बलों के खिलाफ एक आंदोलन शुरू किया जो किसी एक शख्स पर निर्भर नहीं करता. अमेरिका ने पहले ओसामा को शहीद किया और फिर उसे लाश बताया." उन्होंने कहा कि अमेरिका के खिलाफ जिहाद जारी रहेगा.पाकिस्तान की सबसे बड़ी धार्मिक पार्टी जेयूआई ने देश भर में अमेरिकी अभियान की निंदा के लिए प्रदर्शनों का आह्वान किया है. क्वेटा में हुई रैली में लगभग डेढ़ हजार लोगों ने हिस्सा लिया. बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान में अमेरिका विरोधी भावनाएं प्रबल हो गई हैं. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड समझे जाने वाले हाफिज सईद से संगठन जमात-उद-दावा ने भी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है.