कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 6 मई 2011

अपने बच्‍चों को आतंकी नहीं बनाना चाहता था


दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन अपने बच्‍चों को आतंकवादी नहीं बनाना चाहता था। यह पढ़कर आपको हैरत होगी कि लादेन अपने बच्‍चों को किसी अच्‍छे स्‍कूल में तालीम दिलवाना चाहता था। उसे जीवन भर इस बात का मलाल रहा कि उसकी वजह से उसके बच्‍चों का भविष्‍य अंधकार में डूब गया। यह बातें हम नहीं कह रहे हैं। यह खुद ओसामा ने अपनी वसीयत में लिखा है।क्‍वैत के एक अखबार अल अल्‍माह ने अपने पास अबू अब्‍दुल्‍ला ओसामा बिन लादेन की वसीयत होने का दावा किया है। अखबार का दावा है कि चार पन्‍नों की इस वसीयत में लादेन ने अपने परिवार का जिक्र किया है। यह वसीयत ओसामा ने 14 दिसंबर 2001 को लिखी थी इस पर बाकायदा लादेन के हस्‍ताक्षर भी हैं। वसीयत के मुताबिक लादेन नहीं चाहता था कि उसके बच्‍चे आतंकवादी बने। वो यह भी नहीं चाहता था कि उसकी मौत के बाद उसकी पत्नियां दूसरी शादी करें। वो एक कट्टर मुसलमान था और ईश्‍वर को मानता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें