कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

Dhoni hai real hero

http://images.bhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2011/04/08/images/anna_25611111_f.jpgजन लोकपाल बिल लाने के लिए आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में पूरा देश उठ खड़ा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों से लेकर स्‍कूली छात्र-छात्राएं, युवा, नौकरीपेशा, बुजुर्ग, महिलाएं और बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी उनके समर्थन में आवाज उठाने लगी हैं।
उद्योगपतियों पवन मुंजाल और राहुल बजाज ने भी अन्‍ना हजारे का समर्थन किया है। बजाज ने कहा, 'मुझे अन्‍ना पर सरकार के किसी मंत्री से ज्‍यादा भरोसा है।' पवन मुंजाल ने कहा, 'अब समय आ गया है कि हम भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।‘
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर पर जारी ताजा संदेश में कहा है, 'देश हित में जो भी कार्य हो, उसमें हमारा समर्थन हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा।'  बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा है, 'यदि आप अन्‍ना हजारे और उनके आंदोलन में यकीन रखते हैं तो याद कीजिए कि महात्‍मा गांधी ने क्‍या कहा था- अहिंसा की राह पर चलने वालों का कोई दुश्‍मन नहीं होता।'

अन्‍ना को समर्थन की आमिर की अपील पर भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्विटर पर भेजे अपने संदेश में कहा, ‘मैं आमिर खान से सहमत हूं। अन्‍ना हजारे को भारतीय क्रिकेट टीम से ज्‍यादा समर्थन मिलना चाहिए। कृपया हजारे को अपना समर्थन दें।’
आमिर खान ने कहा था कि भ्रष्टाचार के विरोध में मजबूत कानून लाए जाने को लेकर अन्ना हजारे को वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया से ज्यादा समर्थन की जरूरत है। गत 6 अप्रैल को अन्ना को लिखी गई चिट्ठी में आमिर ने उन्हें युवाओं के लिए आदर्श बताया है। आमिर ने प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखकर अन्ना की मांग को मानने की अपील की।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा, 'नवरात्रि के दौरान मां कामाख्‍या के दर्शन होने का सौभाग्‍य प्राइज़ हुआ है। अन्‍ना हजारे के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की।'
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने ट्विट किया है, 'अन्‍ना हजारे हमलोगों (भारत की जनता) के लिए खड़े हुए हैं इसलिए हमें उनका समर्थन करना चाहिए।'
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का कहना है, 'आईपीएल में हिस्‍सा ले रहे सभी खिलाडियों और इन मैचों को देखने वाले क्रिकेटप्रेमियों से अपील करता हूं कि वो अन्‍ना हजारे के आंदोलन को समर्थन दें। जब कोई भ्रष्टाचार से लड़ा रहा हो तो मैं उनके तरीकों को जज नहीं करता। मैं उनके उद्देश्य और कार्यों की सराहना करता हूं। मैं अन्ना हज़ारे के साथ हूं। क्या आप हैं?'
बॉलीवुड अभिनेता शेखर कपूर का कहना है, 'सचिन, धोनी या आमिर नहीं, बल्कि आम आदमी को खड़े होना चाहिए और कहना चाहिए, नहीं! मैं अब और नहीं सहूंगा। और तब क्रांति हो पाएगी। मैं लोकपाल बिल पर राष्ट्रीय बहस कराए जाने के लिए अन्ना हजारे के अनशन का समर्थन करता हूं। कम से कम संसद आगे आए और इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे। अन्ना हजारे जैसे लोग व्यवस्था के खिलाफ जनांदोलन का दबाव बनाएंगे, जिस तरह गांधी ने अंगेजों के खिलाफ किया था।'

आध्‍यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, ‘अन्‍ना का आंदोलन भारतीयों की आवाज है। मुझे उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री लोकपाल बिल के गठन के लिए तुरंत कदम उठाएंगे। मैं पिछले 25 साल से अन्‍ना हजारे को जानता हूं। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन और मैं भ्रष्‍टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई और सामाजिक परिवर्तन की मुहिम में हमेशा से उनके साथ रहे हैं।’
आपकी राय
क्या अन्‍ना दूसरे गांधी साबित होंगे? अपनी ही सरकार के खिलाफ उनकी लड़ाई अंजाम तक पहुंच पाएगी? आखिर अन्‍ना ऐसी क्‍या मांग कर रहे हैं, जिसे मानने में सरकार को परेशानी हो रही है? जो सरकार कहती रही है कि वह भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है, उसे भ्रष्‍टाचार पर निगरानी रखने के लिए जनता का एक प्रतिनिधि नियुक्‍त करने में क्‍यों परेशानी हो रही है? क्‍या यह सरकार का भ्रष्‍टाचार से निपटने को लेकर दोहरा रवैया नहीं उजागर करता है? ऐसे में सरकार कभी भ्रष्‍टाचार मिटा पाएगी? सरकार तैयार नहीं है तो जनता अपने दम पर भ्रष्‍टाचार से लड़ सकेगी? या फिर वह भ्रष्‍टाचार के साथ जीने की आदी और इसके लिए अभिशप्‍त हो चुकी है? ऐसे कई सवाल उठते हैं। इन सवालों के जवाब और बाकी सवाल आपस में पूछने-बताने के लिए आप बहस में शामिल हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें