कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

ANNA or IPL

ट्विटर के ट्रैंडिंग टॉपिक बताते हैं कि इंटरनेट पर क्या चर्चा हो रही है और लोग कैसे विचार शेयर कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर ट्विटर के भारत में सबसे सर्वाधिक चर्चित विषय थे- लोकपाल, अन्ना हजारे, करप्शन, मेरा नेता चोर है, आईपीएल, चेतन भगत, सीएसके और केकेआर।इनमें से सात विषय भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुएं आंदोलन से संबंधित थे जिनमें चेतन भगत और उनके द्वारा शुरु किया गया मेरा नेता चोर है अभियान भी शामिल है। इसके साथ ही जो तीन अन्य विषय थे वो हैं आईपीएल, सीएसके यानि चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर यानि कोलकाता नाइट राइडर्स। यदि ट्विटर पर चर्चित इन विषयों को देश का माहौल समझा जाए तो इस समय देशभर में दो ही मुद्दों पर बात हो रही है एक तो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग और दूसरा आईपीएल। दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बुजुर्ग भ्रष्टाचार के खिलाफ बैठा और पूरा देश खड़ा हो गया। क्रिकेट विश्वकप जीतने के बाद देश जश्न मनाने सड़कों पर उतरा था। 2 अप्रैल की रात देश के कौने-कौने से यही आवाज आ रही थी- इंडिया-इंडिया। पिछले एक हफ्ते में देश में माहौल थोड़ा बदला है। अब आवाजें आ रही हैं सेव इंडिय-सेव इंडिया। जन लोकपाल बिल लाने के लए uहजारे की आवाज को मजबूत करने में इंटरनेट एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है। जब से अन्ना अनशन पर बैठे हैं तब से इंटरनेट जगत में सिर्फ और सिर्फ अन्ना हजारे की ही चर्चा हो रही. लेकिन मजे की बात यह है कि आईपीएल विषय में जो ट्वीट्स हो रही हैं उनमें से भी ज्यादार लोगों से आईपीएल की खुमारी में भ्रष्टाचार की लड़ाई को न भूलने की अपील कर रही हैं।
आईपीएल विषय में शेयर की गई कुछ ट्वीट्स इस प्रकार हैं-
1. आईपीएल बीसीसीआई के अधीन है और बीसीसीआई आईसीसीके अधीन है और आईसीसी शरद पवार के अधीन है और अन्ना हजारे शरद पवार के खिलाफ ही तो जंग लड़ रहे हैं इसलिए आईपीएल से सहयोग की उम्मीद नहीं की जा सकती।
2. यदि आप स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखने जा रहे हैं तो भ्रष्टाचार के खिलाफ पोस्टर भी ले जाएं।
3. मुझे डर ही की आईपीएल की आंधी में अन्ना का जलाया चराग न बुझ जाए। यदि ऐसा हुआ तो बहुत बुरा होगा।
4. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि लोकपाल आईपीएल से ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है
5. ललित मोदी मोदी का लोगों से यह अपील करना की आईपीएल देखने जाते वक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पोस्टर लेकर जाओ अच्छा संकेत है।
6. आईपीएल शुरु हो रहा है अब लोग टीवी के आगे बैठकर अनशन करेंगे।
7. मैं आईपीएल (इंडियन पीपुल्स लीग) के साथ हूं जो अन्ना हजारे का समर्थन कर रही है।
8. आप देश को भ्रष्टाचार से बचाएंगे या आईपीएल देखते हुए पॉपकॉर्न खाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें